सीकर , नवंबर 26 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अधिकारी और योजनाएं दोनों सरकार के होते हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमारे समय जिन अधिकारियों को "भ्रष्ट" बताकर नाटक किया था, आज उन्हीं को फिर बड़े पदों पर बिठा दिया गया। इससे साफ़ है कि उनके आरोप झूठ थे और मकसद सिर्फ़ माहौल बिगाड़ना था।

श्री गहलोत बुधवार को यहां प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे ही सरकारी योजनाओं को अटका दिया, अब उन्हें चालू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में अनावश्यक जल्दबाजी, बीएलओ पर असहनीय दबाव, महीनों से अटकी बुजुर्गों, दिव्यांगों की पेंशन, टूटी सड़कों और ठप पड़ी योजनाओं ने साबित कर दिया है कि आज राजस्थान में सरकार का इकबाल ख़त्म हो गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों की दुर्दशा हो गई है। बारिशों में सड़कों को नुक़सान होता है पर ऐसे गड्ढे सड़कों में बन गए हैं कि उन पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क जब नई बनेगी तब बनती रहेगी पर तब तक सरकार को अभियान चलाकर सड़कों के गड्ढों को भरना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित