कोटा , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में कोटा के 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेला में दुकानों के लिए दो दिन का समय बढ़ा दिया गया है।

दशहरा मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने सोमवार को बताया कि मेले के शुरु होने के बाद तीन दिन तक लगातार वर्षा से व्यापार बाधित होता रहा। ऐसे में, व्यापारियों द्वारा मेला अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। वहीं धनतेरस पर खरीदारी को लेकर जनता की ओर से भी यह राय व्यक्त की जा रही थी। जिसे देखते हुए मेला अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि अब व्यापारी धनतेरस के दिन भी खुलकर व्यापार कर पाएंगे। वहीं लोगों को भी मेले में खरीददारी करने का अवसर मिल सकेगा। मेला अवधि के दौरान दिए गए संसाधनों के साथ ही अतिरिक्त दिन में व्यापार हो सकेगा। इस दौरान सभी सुविधाएं सुचारु रहेंगी। श्री राजवंशी ने बताया कि मेले का विधिवत् समापन 17 अक्टूबर को ही पारम्परिक रुप से होगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेला 2025 में 18 अक्टूबर को शाम सात बजे से विजयश्री रंगमंच पर बाल प्रतिभा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दीं जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर को बाल प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वर्षा के चलते 47 बच्चों की ही प्रस्तुतियां हो सकीं थीं। अब शेष सभी बच्चों की प्रस्तुतियां 18 अक्टूबर को विजयश्री रंगमंच पर होगी। श्री राजवंशी ने बताया कि मेला की अवधि बढ़ाने के निर्णय के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का भी निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित