जयपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान के कृषि मंत्री डाॅ किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के यूरिया संबधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश में वर्तमान में एक लाख 19 हजार टन यूरिया का भंडारण उपलब्ध हैं और पूरे वागड़ एवं मेवाड़ क्षेत्र में यूरिया की कोई कमी नहीं है।

डाॅ मीणा ने शुक्रवार को अपने बयान में बताया कि राज्य सरकार और कृषि विभाग द्वारा उर्वरकों की दैनिक उपलब्धता पर लगातार निगरानी रखते हुए कम उपलब्धता एवं अधिक खपत वाले जिलों एवं ब्लॉकों को चिह्नित कर प्रदेश भर में प्राथमिकता से पारदर्शिता के साथ वितरण कराया जा रहा है। उर्वरकों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी को रोकने के लिए विभाग के अधिकारी प्रदेश भर में पूर्ण सतर्कता से कार्य कर रहे हैं तथा खाद के अवैध भण्डारण, कालाबाजारी एवं यूरिया डाइवर्जन के प्रकरणों में व्यापक कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर प्रदेश की मांग अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति करायी जा रही है। वर्तमान में राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है। उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रबी 2025 में अक्टूबर से दिसम्बर तक की मांग 11 लाख 34 हजार टन यूरिया के विरुद्ध गत एक अक्टूबर को उपलब्ध स्टॉक सहित अब तक 14 लाख 10 हजार टन यूरिया की उपलब्धता कराई जा चुकी है। वर्तमान में राज्य में एक लाख 19 हजार टन यूरिया स्टॉक में उपलबध है।

उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा जिले में अक्टूबर से दिसम्बर तक की मांग 31 हजार 900 टन यूरिया के विरुद्ध अब तक 42 हजार 763 टन यूरिया की उपलब्धता कराई जा चुकी है जो मांग से 34 प्रतिशत अधिक सप्लाई किया जा चुका है और बांसवाड़ा जिले में वर्तमान में 4 हजार 589 टन यूरिया उपलब्ध है। डूंगरपुर जिले में अक्टूबर से दिसम्बर तक की मांग 6 हजार 700 टन यूरिया के विरुद्ध 8 हजार 65 टन सप्लाई कराया जा चुका है जो मांग से 20 प्रतिशत अधिक है। डूंगरपुर जिले में वर्तमान में 432 टन यूरिया उपलबध है। इसी प्रकार उदयपुर जिले में वर्तमान में 2 हजार 169 टन यूरिया उपलब्ध है। उदयपुर में अब तक 21 हजार टन यूरिया की मांग के विरुद्ध 28 हजार 332 टन यूरिया की उपलब्धता कराई जा चुकी है जो मांग से 35 प्रतिशत अधिक है।

डाॅ मीणा ने बताया कि राजसमंद में 6 हजार 600 टन यूरिया की मांग के विरुद्ध 9 हजार 222 टन यूरिया की उपलब्ध कराया जा चुका है जो मांग से लगभग 40 प्रतिशत अधिक सप्लाई की जा चुकी है। वर्तमान में जिले में 810 टन यूरिया उपलब्ध है। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में वर्तमान में 4 हजार 888 टन यूरिया उपलब्ध है। जिले में 43 हजार 700 टन यूरिया की मांग के विरुद्ध अभी तक 55 हजार 976 टन यूरिया सप्लाई किया जा चुका है जो मांग से 28 प्रतिशत अधिक है। भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में 4 हजार 191 टन यूरिया स्टॉक में उपलब्ध है। यहां पर 31 हजार 200 मैं. टन यूरिया की मांग के विरुद्ध अब तक 37 हजार 977 टन यूरिया की उपलब्धता करवाई जा चुकी है, जोकि मांग से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार पूरे बागड़ व मेवाड़ क्षेत्र में यूरिया की कोई कमी नहीं है। कृषि विभाग के अधिकारी पूर्ण सतर्कता से प्रदेश में यूरिया का वितरण करवा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित