बालोतरा , नवम्बर 09 -- राजस्थान में बालोतरा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर से शहीद भगतसिंह सभास्थल तक मोटर साइकिल रैली निकाली गयी।

रैली को सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 'वंदे मातरम' रैली शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए शहीद भगतसिंह सभा स्थल पहुँची। रैली में प्रतिभागियों ने 'वंदे मातरम', भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति का संदेश दिया।

शहीद भगतसिंह सभा स्थल पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि वन्दे मातरम् देश के नागरिकों में चेतना जगाने वाला गीत है। वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। यह गीत हमें हमारे कर्तव्य, कर्म और कर्मभूमि के प्रति सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि हम अपने महान सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' भारत के स्वाधीनता आंदोलन का मूल मंत्र रहा। वंदे मातरम हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों और राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। श्री कुमावत ने कहा कि राष्ट्रगीत स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है और अब भी युवाओं को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित