बारां , दिसम्बर 15 -- राजस्थान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गौशालाओ में गौ पूजन एवं गौ सेवा के तहत जिला मुख्यालय के शिवाजी नगर स्थित नंदिनी गौशाला में सोमवार को गौ पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मीडिया प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा थे। विशेष अतिथि किशनगंज शाहाबाद के पूर्व विधायक हेमराज मीणा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता महावीर नामा थे। गौ पूजन और गौ वंश को गुड एवं हरा चारा खिलाने के पश्चात मंडल के अध्यक्ष भरत पोरवाल और पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
नंदिनी गौशाला में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री बैरवा ने कहा कि गौ पूजन करने से मन को शांति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है। मंडल की कार्यकारिणी ने मनोहर घाट पर नाला निर्माण, फुटपाथ तथा गोदाम के निर्माण की मांग बैरवा के समक्ष रखी जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित