बारां , दिसम्बर 05 -- राजस्थान में राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव स्टेशन रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
महोत्सव में युवाओं की प्रस्तुति से कला और संस्कृति का वातावरण जीवंत हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। महोत्सव में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल रहे। श्री मेघवाल ने महोत्सव को संबोधित करते हुए युवाओं को भारत के विकास के प्रमुख चालकों के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने नागरिक भागीदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और ऐसे कार्यक्रमों को सतत जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
महोत्सव में पूर्व में पंजीकृत संभागियों ने राजस्थानी एवं राष्ट्रीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न लोक कलाओं में अपनी कलाओं का मोहक प्रदर्शन किया। महोत्सव में सामूहिक नृत्य सामूहिक गान, एकल नृत्य, एकल गान, राष्ट्रीय संस्कृति पर आधारित भाषण, कविता लेखन, मांडना, हस्तशिल्प, चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सूरज भारती, लखन सिंह, हेमलता डोली, शिवानी भार्गव, लक्ष्मी कुमारी, दीपक पूर्ति, रितिका मेघवाल, दिशा रावल, प्रियांशी, तेजस्वी सृष्टि शर्मा, पूनम महावर, मुस्कान साहू, रवीना, मयंक, शिवानी रावल, वासुदेव एरवाल, राजू एरवाल को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम प्रतिभागी को एवं अन्य चयनित प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए की नकद राशि और प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित