हनुमानगढ़ , नवम्बर 24 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मृतक बालक की पहचान भविष्य (पुत्र सुशील जाट) निवासी शिवपुरा बास, भादरा के रूप में हुई है। यह हादसा कल शाम को भादरा के नजदीक आरके ईंट भट्ठा के पास हुआ।

पुलिस के मुताबिक भविष्य अपनी दादी के साथ खेत से पैदल घर की तरफ जा रहा था। भट्टे के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसे टक्कर मारकर भाग गया। बुरी तरह से घायल हुए भविष्य को भादरा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित