भरतपुर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में विधायक निधि के जरिये कथित कमीशनखोरी के बाद सुर्खियों में आयी बयाना विधायक ऋतु बनावत और उनके पति ऋषि बंसल का उनके विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन जारी है।

रूपवास के बाद शुक्रवार को एक फिर बयाना हिंडौन रोड़ स्थित कारबारी गुर्जर शहीद स्मारक पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लगे विधायक और उनके पति ऋषि बंसल के फोटो पर आपत्तिजनक नारे लिखे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि हिंडौन रोड़ स्थित कारबारी गुर्जर शहीद स्मारक पर किसने पोस्टर लगाए हैं। इससे पहले रूपवास में भी इस तरह के पोस्टर लगे थे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जिला परिषद के दल ने बयाना पंचायत समिति पहुंचकर विधायक द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की फाइलों को जब्त किया था। दल ने ग्राम पंचायत सीदपुर में विधायक निधि से कराए गए विकास कार्यों की जांच भी की। इस विकास कार्य के तहत 80 हैंडपंप की स्वीकृति दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित