जयपुर , दिसंबर 09 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उसके शासन में दो साल से प्रदेश के किसान परेशान होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि वह न किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवा पा रही है और न ही पिछली सालों के फसल खराबे के मुआवजे अभी तक दे पाई है।
श्री गहलोत ने यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगने की एक खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि तीन दिन पहले भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ने बयान दिया कि प्रदेश में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है। यदि पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है तो ऐसी स्थिति क्यों बन रही है जिसमें किसान लाइनों में परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्या पर्याप्त यूरिया उपलब्धता का दावा केवल बयानों तक सीमित है। ऐसे बयान किसानों की पीड़ा को और बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में दो साल से राजस्थान के किसान बुरी तरह परेशान हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित