जयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ा हुआ था, सरे आम लूट, हत्या और बलात्कार होते थे, मगर कांग्रेस नेताओं का ध्यान अपराध पर नियंत्रण करने की बजाय अपनी सरकार बचाने पर लगा रहा जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में अपराध के ग्राफ में उल्लेखनीय कमी आई है।

श्री बेढम ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री डोटासरा ने एक राजनेता की तरह नहीं बल्कि नौटंकीबाज की तरह बयान दे रहे हैं और वह जवानों का हौसला बढ़ाने की बजाय उनके नियुक्ति पत्र वितरण पर बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा प्रदेश के विकास की गाथा लिखकर विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि श्री डोटासरा अखबार नहीं पढ़ते, नहीं तो उन्हें आंकड़ों की जानकारी रहती। राजस्थान की जनता अब उनके तथ्य विहिन बयानों का सच समझ चुकी है। यही कारण है कि उनको बिहार की तरह राजस्थान में भी अपना सूपड़ा साफ होने की चिंता सता रही है। श्री बेढम ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें युवाओं के साथ खड़े होकर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है और उन्हें ये भरोसा दिला रही है कि वे हमेशा उनके साथ है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शनिवार को जयपुर आने पर युवा पूरे जोश के साथ उनका अभिनंदन और स्वागत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित