बारां , दिसम्बर 05 -- राजस्थान में बारां स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरू प्रो. निमित रंजन चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अभियंता रचित शर्मा सहित अतिथि सत्येंद्र पालीवाल और गौरव शर्मा उपस्थित रहे। प्रतिमा विदित अग्रवाल के सौजन्य से स्थापित हुई। इस अवसर पर प्रो. चौधरी ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का ही अभिन्न अंग है। आरटीयू कोटा और बारां इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं में कोई अंतर नहीं है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बीएल गुप्ता ने कुलगुरू प्रो. निमित रंजन चौधरी का आभार व्यक्त किया। सुश्री मोनिका शर्मा ने समारोह में आए मेहमानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित