जयपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान में शीत लहर एवं कड़ाके की सर्दी का दौर जारी हैं और पिछले 24 घंटों में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया वहीं कुछ स्थानों पर सुबह मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान प्रदेश में फतेहपुर के अलावा सीकर में 2.5 डिग्री सेल्सियस और माउंटआबू एवं बीकानेर के लूणकरणसर में 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया जबकि वनस्थली में चार, सिरोही, पाली एवं चूरु में 4.4, झुंझुनूं, झुंझुनूं के पिलानी एवं पाली के जवाईडेम पर पांच, बारां के अंता में 5.6, अजमेर में 5.8, श्रीगंगानगर में छह, दौसा में 6.3, अलवर में सात, जैसलमेर 7.8, जालोर में 7.9, प्रतापगढ़ में 8.1, बीकानेर में 8.6, कोटा में 9.8, बाडमेर में 9.9, जोधपुर शहर में 10.1, फलौदी में 10.2, उदयपुर के डबोक एवं भीलवाड़ा में 10.4 एवं डूंगरपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस दौरान राजधानी जयपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन में प्रदेश के कुछ भागों सुबह घना कोहरा छाये रहने एवं कुछ भागों में शीत लहर की संभावना हैं तथा तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित