श्रीगंगानगर , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में गुरचरणसिंह रमाना के घर पर 18 अक्टूबर को धनतेरस की रात्रि नकली पुलिस वाले बनकर आए बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की कोशिश के मामले में पुलिस ने रविवार को सूत्रधार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित गुरचरणसिंह रमाना भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी का दामाद है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बॉबीसिंह, जो चक 42 जीजी का ही निवासी है। उन्होंने बताया कि धनतेरस की रात करीब 10 बजे गुरचरणसिंह के घर आरोपियों ने लूटपाट का प्रयास किया था। इस मामले में चार बदमाशों को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित