जयपुर , जनवरी 25 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की प्रेरणा से प्रदेश में दो वर्षों में 19 करोड़ से अधिक पौधे लगाये गये हैं।
श्री शर्मा ने रविवार को यहां सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में आमजन के साथ श्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की '130वीं कड़ी' को सुना और इस अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में देशभर में 200 करोड़ पौधे लगाए जाने का जिक्र किया है। राजस्थान में भी हमारी सरकार ने इस अभियान से प्रेरणा लेकर पांच वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया है। हमने पिछले वर्ष लगभग सात करोड़ और इस वर्ष लगभग 12 करोड़ पौधे लगाकर 19 करोड़ से अधिक पौधारोपण किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि रामसर के किसानों द्वारा श्रीअन्न (बाजरा) को प्रोसेस कर रेडी-टू-ईट उत्पाद तैयार करना, उनकी मेहनत, नवाचार और आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रधानमंत्री का यह उल्लेख राजस्थान के अन्नदाताओं के परिश्रम को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान देने जैसा है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्रीअन्न आधारित नवाचारों से प्रदेश में किसानों की आय बढ़ेगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और स्वस्थ राजस्थान-समृद्ध राजस्थान के संकल्प को नई गति मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित