श्रीगंगानगर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती नयी मंडी घड़साना में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) में नकली नोट जमा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि घटना 23 सितम्बर को घड़साना की वीर तेजा मार्केट स्थित पीएनबी शाखा में हुई। बैंक के प्रबंधक भागीरथ ने श्रीगंगानगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने सीडीएम मशीन में 200 रुपये के 13 जाली नोट और 500 रुपये के 89 जाली नोट जमा किए। इस तरह कुल 102 जाली नोटों की राशि करीब 47 हजार100 रुपये बनती है। श्री भागीरथ ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने मशीन का इस्तेमाल करके इन नोटों को किसी बैंक अकाउंट में जमा करवाया और फिर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि सीडीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही बैंक के रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित