सीकर , जनवरी 02 -- राजस्थान में नीमकाथाना से दो बार विधायक रहे फूलचंद गुर्जर का शुक्रवार को जयपुर में निधन हो गया।
वह करीब 72 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनका जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
श्री गुर्जर का अंतिम संस्कार नीमकाथाना में किया गया।
श्री गुर्जर का जन्म सीकर जिले के मोकुंदा गांव में हुआ और उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की। अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के रूप करते हुए विधायक तक पहुंचे। वह वर्ष 1985 में आठवीं और वर्ष 1990 में नौवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे। वह ग्राम पंचायत बेगा की नांगल से सरपंच भी रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित