भरतपुर, दिसम्बर 17 -- राजस्थान में विधायक निधि में कथित कमीशन खोरी को लेकर एक प्रमुख दैनिक अखबार के स्टिंग ऑपरेशन से आरोपों में घिरी भरतपुर के बयाना रूपवास विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय विधायक ऋतु वनाबत के समर्थकों ने राज्य सरकार पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
बुधवार को स्टिंग ऑपरेशन के खिलाफ रूपवास में बड़ी संख्या में प्रदर्शन करते हुए बनाबत समर्थकों ने कहा कि विधानसभा में बनाबत द्वारा उठाये जाने वाले सवालों के सरकार के पास कोई जवाब नहीं है, जिसकी वजह से भजनलाल सरकार वनाबत से भयभीत होकर इस तरह के स्टिंग ऑपरेशन करा रही है। वनाबत समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित