जोधपुर , नवम्बर 23 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नियुक्त किये गये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बहुत ही अच्छा चयन है।
श्री गहलाेत ने रविवार को यहां जोधपुर में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अभिनव प्रयोग के तहत पूरे देश में जिलों में अधिकतर जगह पर बहुत वरिष्ठ लोगों को भेजा है। लोगों से बात करके और कार्यकर्ताओं से पूछ कर छह-छह नामों का चयन किया गया और पूरी प्रक्रिया के बाद ही यह फैसला हुआ है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अच्छे फैसले हुए हैं और अब हमारे सामने चुनौती का समय है। श्री गहलोत ने कहा कि नव नियुक्त जिला अध्यक्षों काे उनका यह संदेश और आग्रह रहेगा कि वे सबको साथ लेकर संगठन को मजबूत करें, ब्लॉक, मंडल और बूथ कमेटी बनाएं। अभी चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित