श्रीगंगानगर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तस्करों को निशाना बनाते हुए चार संदिग्धों को गिरफ्तार करके उनसे 83 ग्राम हेरोइन के साथ 34 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस दल ने गश्त के दौरान अनूपगढ़ से पाकिस्तान सीमा की ओर जाने वाली चक 27-ए मार्ग पर एक मंदिर के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उससे 84 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसकी पहचान रणविंद्र सिंह उर्फ जोनी (35) मजहबी सिख के रूप में हुई है जो पाकिस्तान सीमा के नजदीक चक -छह एमएसआर का निवासी है।

उन्होंने बताया कि आज तड़के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 31 किलो 650 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मंगलसिंह (42) और कपिल शर्मा (35) के रूप में हुई है।

इसी प्रकार सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उद्योग विहार पुलिस चौकी प्रभारी रामपाल गोदारा के नेतृत्व में पुलिस दल ने हनुमानगढ़ मार्ग पर ओवरब्रिज के पास प्रीतपालसिंह जट सिख (40) को गिरफ्तार करके उससे दो किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ नशीले द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित