जयपुर , जनवरी 30 -- राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में गत नवंबर तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान पूरा कर दिया गया है और दिसंबर की पेंशन भी शीघ्र जारी कर दी जायेगी।

श्री गहलोत ने प्रश्नकाल में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी एवं अन्य के पूरक प्रश्नों का जवाब में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 91 लाख 70 हजार लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के गत नवंबर के 961 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में जमा कराए जा चुके हैं। जिन लाभार्थियों के बैंक खाते एनपीसीआई से अथवा अन्य तकनीकी कारणों से सत्यापित नहीं हो पाए है उनके खातों में राशि का हस्तांतरण नहीं हो पाया है।

उन्होंने बताया कि गत दिसंबर की पेंशन राशि के भुगतान के लिए 1105 करोड़ रुपये के बिल ईसीएस किये जाने के लिए कोषालय में भेजे जा चुके है, जिनका भुगतान शीघ्र ही लाभार्थियों को कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेंशन का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिले, लाभार्थी की मृत्यु की स्थिति में पटवारी एवं ग्राम सेवक के माध्यम से विभाग को समय पर सूचना भेजने की व्यवस्था की गई है ताकि गलत भुगतान रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 7 लाख 25 हजार 631 छात्रों को छात्रिवृति दी गई जिनमें 41 हजार 640 अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृति की सुविधा देने के लिए अंकों के पात्रता मापदंड को 60 प्रतिशत से कम करकर 50 प्रतिशत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित