नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने राजस्थान में छापेमारी कर दो कुख्यात नशा तस्करों, नरेंद्र कुमार और राकेश बंजारा, को गिरफ्तार किया है।
गत तीन अक्टूबर को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15.422 किलोग्राम 'मैंगो' किस्म का गांजा बरामद किया। दोनों तस्कर मेरठ के अनीत सोम के गिरोह से जुड़े थे, जो ऐप के जरिए नशा और गांजा की तस्करी करते थे।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि इससे पहले पुलिस ने अनीत सोम, प्रमोद कुमार और संजय चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर उनके पास से 37.79 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। पूछताछ में अनीत ने राजस्थान में अपने डीलरों के बारे में जानकारी दी। इसके आधार पर इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और एएसआई पंकज राजोरा की टीम ने जयपुर के आजाद नगर, सोडाला में छापा मारकर नरेंद्र कुमार को पकड़ा, जिसके पास से 2.092 किलोग्राम गांजा मिला। नरेंद्र की निशानदेही पर उदयपुर में राकेश बंजारा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 13.330 किलोग्राम गांजा और एक कार बरामद हुई। राकेश ने खुलासा किया कि वह मांडवा हिल्स के आसपास के क्षेत्रों से गांजा खरीदता था, जहां यह प्राकृतिक रूप से उगता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित