जयपुर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में आगामी दिसंबर महीने में 'रोजगार उत्सव' आयोजित कर 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित भर्तियों को शीघ्र निस्तारित कर पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी देने के निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है और राज्य सरकार का प्रयास है कि हर योग्य युवा को सम्मानजनक रोजगार मिले ताकि उसकी ऊर्जा प्रदेश निर्माण में लग सके। दिसंबर में राज्यभर में आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में विभिन्न विभागों की चयन प्रक्रियाएं पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित