अलवर , दिसम्बर 04 -- राजस्थान में विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा है कि राज्य में दलित समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है।

श्री जूली गुरूवार को अलवर स्थित अपने कार्यालय पर माचड़ी गांव से आए पीड़ित दलित ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह दलितों और गरीबों के प्रति जवाबदेही नहीं निभा रही है। राज्य में प्रशासन और पुलिस तंत्र पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रहा है।

श्री जूली ने कहा कि माचड़ी गांव में दलित समाज के सार्वजनिक कुएं पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर आरोप है कि कब्जा रोकने के बजाय उन्होंने मिलीभगत करके इसमें सहयोग दिया। ग्रामीणों ने शिकायत जिला कलेक्टर को दी, जिस पर कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है।

श्री जूली ने मांग की कि अवैध कब्जे में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए। साथ ही दलित समाज को सार्वजनिक कुएं का उपयोग अधिकार तत्काल बहाल किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित