जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से मांग की है कि उसे दलित समाज के साथ हो रहे अपराधों को गंभीरता से लेकर इस वर्ग के बीच विश्वास बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए।

श्री जूली शुक्रवार को यहां सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल पहुंचकर नीमकाथाना क्षेत्र के पाटन में नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र धीरज वर्मा के परिजनों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि धीरज की गत 14 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। वह कक्षा 10 का छात्र था। धीरज के परिजन पिछले कुछ दिनों से एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच तथा न्याय की मांग कर रहे हैं।

श्री जूली ने परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि वे इस मामले को विधानसभा और प्रशासनिक स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित