जयपुर , अक्टूबर 6 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार एवं दीपावली पर्व के चलते राजस्थान में बाजारों में उपभोक्ताओं के उत्साहपूर्ण रुझान नजर आ रहा है और इस त्योहारी सीजन में 76 हजार करोड़ से अधिक के व्यापार का टर्नऑवर होने का अनुमान हैं।

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने गुरुवार को यहां मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बर्तन एवं किचन होम एप्लायन्सेज का आठ हजार करोड़, फुटवियर, अटैची, पर्स आदि का तीन हजार करोड़, कलर-पेन्ट का तीन हजार करोड़, बच्चों के कपड़े, खिलौने, जूते का 2500 करोड़, फूल डेकोरेशन लाईट्स का 300 करोड़, इलैक्ट्रॉनिक्स का 3000 करोड़, पूजा की सामग्री, फूलमाला, दीपक, महंगा, सराय, लक्ष्मीजी का पाना, गन्ना, 600 करोड़, ड्राइफ्रूट्स का 3000 करोड़, टैण्ट, इवेन्ट, कैटरिंग, शादी का सामान, शेरवानी, साड़ी, लवाजमा, लाईट्स का 8000 करोड़, कार, बस, ट्रेक्टर-ट्रॉली, ट्रक, चारा काटने की मशीन, थ्रेसर का 18 हजार करोड़ एवं गोल्ड, सिल्वर, जैम एण्ड ज्वैलरी का आठ हजार करोड़ के व्यापार का टर्न ओवर होने का अनुमान हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि होम फर्नीशिंग्स, फर्नीचर के तीन हजार करोड़, ग्रोसरी आइटम्स (आटा, दाल, चावल, मसाले आदि) का पांच हजार करोड़, फ्लैट, भूखण्ड, ईंट, बिरला पुट्टी, फेवीकोल आदि का 10 हजार करोड़ एवंकॉस्टमैटिक सामान का एक हजार करोड़ रुपए के व्यापार का अर्नओवर होने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार राज्य में 76 हजार 400 करोड़ का अनुमानित व्यापार का टर्नऑवर होने का अनुमान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित