भरतपुर , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में वैर रोड स्थित एक क्रेशर संयंत्र से तीन बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस दौरान डीएसबी, आईबी और सैन्य खुफिया इकाइयों के दल भी मौजूद रहे। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी करीब दो वर्ष पहले चोरी-छिपे भारत-बंगलादेश सीमा पार करके राजस्थान पहुंचे थे और तब से वैर रोड पर स्थित क्रेशर यूनिट में मजदूरी कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जिला दिनाजपुर निवासी आलामीन (24), अख्तर उज्जामान (32), अमीर उल इस्लाम (47) के रूप में हुई है। पुलिस को उनके पास से कोई पासपोर्ट, वीज़ा या भारत में रहने का वैध दस्तावेज नहीं मिला। अवैध प्रवेश की पुष्टि होते ही पुलिस ने उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वे भारत में कैसे घुसे, यहां किससे जुड़े थे और किन नेटवर्कों के संपर्क में रहे। मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित