भरतपुर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में डीग के सीकरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जट्टाबास चौराहे पर रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे करीब 150 किलो गोमांस और मांस काटने के औजार बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपनीय सूचना के बाद की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आस मोहम्मद, मौसम और शोयब के रूप में हुई है। उन्होंने पूछताछ में गौवध की बात कुबूल की है।

पुलिस ने बताया कि पशु चिकित्सक ने भी जांच के बाद गौमांस की पुष्टि की है। पुलिस ने गौवध के मामले में नौ अन्य आरोपियों जमील, ईशी खान, शम्मी, इनाम खान, अहसान, तैयब हुसैन, नसरू, सद्दाम और तारीफ को भी नामजद किया है जिनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित