अलवर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक वर्ष से फरार दो हजार रुपये के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी राजेश मीना ने शनिवार को बताया कि आरोपी कप्तान सिंह मीणा जानलेवा हमले के मामले में वांछित था। उसने पिछले वर्ष 27 सितम्बर को एक किसान को खेत में काम करते समय अपने साथियों के साथ मिलकर सरिया, फावड़ा आदि से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था और तभी से वह फरार था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे गिरफ़्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित