श्रीगंगानगर , दिसम्बर 05 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गन्ने के सरकारी समर्थन मूल्य में 15 रुपये की वृद्धि करने की घोषणा की है।
श्री शर्मा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर में गंगनहर शिलान्यास शताब्दी समारोह के शुभारंभ अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि गन्ने के सरकारी समर्थन मूल्य में सरकार 15 रुपए प्रति किंवटल की वृद्धि करने जा रही है। उन्होंने बताया कि गन्ने की अगैती किस्म का खरीद मूल्य अब 401 रुपए की बजाय 416 रुपए होगा, मध्य किस्म की कीमत 391 से बढ़ाकर 406 और पिछैती गन्ने की किस्म की कीमत 386 से बढ़ाकर 401 रुपए की जा रही है। इससे गन्ना उत्पादक किसानों को काफी लाभ होगा।
उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर में केसरीसिंहपुर के नजदीक सरकारी गन्ना मिल है, जिसका पिराई सत्र अगले कुछ दिनों में प्रारंभ होने वाला है। इस मूल्य वृद्धि से गन्ना उत्पादक किसानों को कुछ राहत मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित