जयपुर , नवबंर 11 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की शुरुआत के बाद से अब तक राजस्थान में गणना प्रपत्र वितरण का आंकड़ा 3 करोड़ 50 लाख के पार पहुंच गया है और राज्य के 64 प्रतिशत मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मंगलवार को 8 दिवसों की समाप्ति तक 85 प्रतिशत वितरण के साथ झालावाड़ लगातार अग्रणी जिला बना हुआ है। चित्तौड़गढ़,राजसमंद एवं उदयपुर भी 75 प्रतिशत से अधिक वितरण के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर हैं।
गणना प्रपत्र वितरण तालिका में करौली 53 प्रतिशत के साथ में इसमें सबसे नीचे है। बीकानेर, सवाई माधोपुर एवं झुंझुनूं नीचे से दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर हैं । विधानसभा क्षेत्र में डग 93 प्रतिशत मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचा कर सबसे ऊपर स्थान बनाए हुए हैं, जिनके बाद के दो विधानसभा क्षेत्र बेगूं 90 प्रतिशत एवं बसेड़ी 87 प्रतिशत है। इस तालिका में सबसे नीचे भरतपुर 47 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण के साथ स्थित है। गंगानगर, बीकानेर पश्चिम एवं लाडपुरा नीचे से क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रुके हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित