जयपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने से सर्दी बढ़ गयी और सुबह कुछ स्थानों पर कोहरा दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा में सर्वाधिक सात मिलीमीटर बरसात दर्ज की गयी। इसी तरह बूंदी मे छह, सवाईमाधोपुर जिले में सवाईमाधोपुर एवं बोली में तीन, कोटा हवाई अड्डा 2.7 एवं अजमेर में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई जबकि राजधानी जयपुर में बूंदाबांदी हुई।

इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जालोर में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में सिरोही में सबसे कम 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जबकि इस दौरान सबसे कम अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में हालांकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस प्रतापगढ़ में रिकॉर्ड किया गया।

इस दौरान जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 7.7, बीकानेर में 7.8, झुंझुनूं में 9.3, पिलानी में 9.7, एवं बाड़मेर में 9.8 एवं अजमेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा जबकि शेष अन्य जगहों पर इससे अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इस दौरान चुरु में अधिकतम तापमान गिरकर 15.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि करौली में 15.5, बीकानेर में 16.8, लूणकरणसर में 17 एवं दौसा में 17.5 एवं सिरोही में 17.6, डिग्री सेल्सियस रहा। बरसात के बाद शुक्रवार को ठंडी हवा चलने से सर्दी में तेजी आ गयी। आगामी दो-तीन दिन में जयपुर बीकानेर एवं भरतपुर संभाग के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित