जयपुर , दिसंबर 05 -- राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर किसानों को पर्याप्त खाद एवं यूरिया उपलब्ध नहीं करा पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में किसान खाद और यूरिया की किल्लत से बेहद परेशान है।

श्री जूली ने शुक्रवार को अपने बयान में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा, " नेता मंचों से कहते हैं हम किसानों के साथ हैं लेकिन किसान कहता है साहब, साथ कहां है लाइन में तो दिख नहीं रहे। "उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों किसान खाद और यूरिया की किल्लत से बेहद परेशान हैं। हालात यह है कि सुबह से लेकर शाम तक किसान खाद विक्रय केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहने को मजबूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिन के उजाले में खाद अनुपलब्ध दिखाया जाता है, जबकि शाम ढलते ही और रात के अंधेरे में कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की किसानों को उनकी फसल का उचित दाम और मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, इसके बावजूद उन्हें यूरिया और खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित