जयपुर , नवम्बर 24 -- राजस्थान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान सोमवार को जयपुर में जारी किया गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इस अभियान के तहत् गतिशील प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्टों, रिसर्च कोर्डिनेटर्स और प्रचार कोर्डिनेटर्स के लिये प्रतिभावान कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से आवेदन लेने के लिए हेकक्यूआर कोड जारी किया गया।

इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन श्री डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने किया। इस अभियान के सफल संचालन के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है जिसका संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी को बनाया गया है।

श्री डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में आज कांग्रेस प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्टों, पीआर कोर्डिनेटर्स की खोज के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान प्रारम्भ हुआ है जो प्रदेश में 16 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। अभियान को सफल बनाने के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ऑर्गेनाईजिंग कमेटी का गठन किया जा चुका है तथा प्रदेश के सभी सम्भागों के लिये समन्वयक नियुक्त किये जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित