झुंझुनू, नवम्बर 10 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंडावरा गांव की लीलवां की ढाणी में केदारमल गुर्जर अपने बेटे मोहित के साथ खेत में कृषि कार्य कर रहा था। खेत में फव्वारे की लाइन बदलते समय फव्वारे का पाइप खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवीए बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। इससे बिजली का करंट लगने से केदारमल और मोहित दोनों घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने दोनों को उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मोहित (14) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल केदारमल को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर भेज दिया गया।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार ढीले थे। इस बारे में विद्युत निगम के कर्मचारियों को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित