जयपुर , दिसंबर 01 -- राजस्थान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य तेजी, सटीकता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है और अब तक 97.5 प्रतिशत गणना प्रपत्र ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं वहीं अब तक 92.5 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में पांच करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से पांच करोड़ 33 लाख से अधिक प्रपत्र अपलोड कर दिए गए हैं जो निर्धारित अवधि से पूर्व ही 97.5 प्रतिशत उपलब्धि है। श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश के 31 हजार से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा सौ प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा और झालावाड़ जिलों में सभी गणना प्रपत्र पूर्णतः डिजिटाइज किए जा चुके हैं। इसी प्रकार 24 विधानसभा क्षेत्रों में भी 100 प्रतिशत प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पश्चात अब प्रदेश में अब तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर्स का सम्मान किया जा रहा है। मंगलवार को वीसी के माध्यम से श्री महाजन की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी 188 सुपरवाइजर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

श्री महाजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि समय पर गणना प्रपत्र भरकर अनिवार्य रूप से जमा कराएं। यदि किसी कारणवश मैपिंग संभव नहीं हो पाती है, तब भी गणना प्रपत्र अवश्य जमा कराएं। केवल उन्हीं मतदाताओं के नाम 16 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे, जिन्होंने समय पर अपने प्रपत्र जमा कराए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित