श्रीगंगानगर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को श्री गंगानगर जिले में सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरे राज्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया है। पार्टी ने इस अभियान की निगरानी और सहायता के लिए प्रत्येक जिले में जिला संयोजक की नियुक्ति की है।
श्रीगंगानगर जिले के लिए नियुक्त जिला संयोजक और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया ने मंगलवार को जिले में अभियान की प्रगति और स्थिति के बारे में बताया कि यह अभियान मतदाता सूचियों को अद्यतन और साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। भाजपा के जिला कार्यालय में इस अभियान के लिए विशेष रूप से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत से पहले श्रीगंगानगर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 63 हजार 593 दर्ज थी, जबकि जिले में कुल एक हजार 463 मतदान केंद्र स्थापित हैं। अभियान के तहत सभी मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म वितरित किये जा चुके हैं, लेकिन अभी भी करीब 45 हजार फॉर्म वापिस जमा होने बाकी हैं। औसतन प्रत्येक बूथ पर सिर्फ 30 फॉर्म वापस जमा होने बाकी हैं।
श्री गणेशगढ़िया ने बताया कि जिले में करीब 25 हजार 600 मतदाताओं का निधन हो चुका है। करीब चार हजार 800 मतदाताओं ने अपना पता बदल लिया है, जबकि 10 हजार 500 मतदाताओं का कोई पता-ठिकाना नहीं मिल पा रहा है। कुल मिलाकर, अभियान के समाप्त होने तक इन कुल 84 हजार 300 मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई, तो उनके नाम मतदाता सूचियों से हटाये जाने की प्रबल संभावना है।
उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र के बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) का पूरा सहयोग करने का आग्रह किया। अभियान की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। अभी नौ दिन का समय शेष है। भाजपा की ओर से अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं।
श्री गणेशगढ़िया ने बताया कि जिन मतदाताओं को अपना नाम जुड़वाना है, वे नौ दिसम्बर से आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 दिसम्बर कर दिया है। इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची 16 दिसम्बर को जारी की जाएगी। इस प्रारूप पर दावे और आपत्तियां 16 दिसमबर से 15 जनवरी तक दर्ज की जा सकेंगी। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित कर दी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित