भरतपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में रानीपुरा गांव में दीपावली को एक व्यक्ति पर हमला करके गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर की देर रात रानीपुरा निवासी भरतलाल मीणा के घर में घुसकर उन्हें कुल्हाड़ी के वार से गम्भीर घायल कर दिया गया था। इस मामले में जिला परिषद सदस्य श्रीलाल मीणा, शिवकेश और रामनरेश मीणा सहित अन्य कई लोगों को नामजद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित