अजमेर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राज्य की जनता के हित में सरकार ने कई कल्याणकारी कदम उठा कर कांग्रेस के समय की परेशानियों से निजात दिलवाई है।

शनिवार को अजमेर प्रवास के दौरान राज्य सरकार के दो वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए दियाकुमारी ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत हुई हे और उसी का परिणाम है कि अपराध के ग्राफ में 19 प्रतिशत की कमी आई है ।

मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर के विकास में चार चांद लगे हैं। पर्यटन की दृष्टि से देखें या शहरी विकास, जनता की सहूलीयत के सभी कार्य हुए हैं।

विधायक अनिता भदेल ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने विकास के उन सभी आयामों को पूरा किया जो पूर्व सरकार ने नामुमकिन बताए।

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र ओर राज्य की डबल इंजन सरकार से विकास की गति तेजी से आगे बढ़ी है। महिला शिक्षा, बाल विकास,आधार भूत संरचना के कार्य या कानून व्यवस्था सभी क्षेत्रों में जनता राम राज्य की सोच को साकार रूप से देख रही है।

बाद में सभी ने सड़क सुरक्षा के लिए निकाली गई वाहन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित