जयपुर , दिसंबर 27 -- राजस्थान में तेज ठंड का दौर जारी हैं और आगामी दो दिन और अलवर, झुझुनूं, सीकर, चुरु एवं डीडवाना-कुचामन जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान है। वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटों में करौली में 3.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में रविवार और सोमवार को भी शीतलहर के जारी रहने के आसार हैं। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में करौली के अलावा पाली में 3.4डिग्री सेल्सियस , बारां के अंता एवं पर्वतीय स्थल माउंटआबू में 4.5, दौसा में 4.7, टोंक जिले के वनस्थली में 4.8, सीकर में पांच, अलवर में 5.2 , नागौर में 5.3, सीकर के फतेहपुर में 5.4, लूणकरणसर में 5.8, सिरोही में 6.2, भीलवाड़ा में 6.5, पिलानी में 6.6, चित्तौड़गढ एवं चूरु में 6.8, उदयपुर के डबोक एवं कोटा में सात, झूंझुनूं 7.8, अजमेर में 7.9, प्रतापगढ़ में 9.3, श्रीगंगानगर में 8.2 संगरिया में आठ, जालोर में 8.9, डूंगरपुर में 12.4, जैसलमेर में 11, जोधपुर शाहर में 11.4, बीकानेर में 12 एवं फलौदी में 13.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। राजधानी जयपुर में पिछले चौबीस घंटों में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
राज्य में इस दौरान अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में रहा जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान माउंटआबू में दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित