जयपुर , जनवरी 08 -- राजस्थान में शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी हैं और पिछले 24 घंटों में 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सीकर सबसे सर्द स्थान रहा जबकि सुबह कुछ स्थानों पर घने से अति घना कोहरा छाया रहा वहीं आगामी दो-तीन दिनों में सर्दी के और बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में इस दौरान जैसलमेर भी 3.3 डिग्री सेल्सियस के साथ काफी ठंडा स्थान रहा जबकि राजधानी जयपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जबकि पर्वतीय स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिन में उत्तरी एवं पश्चिमी भागों में न्यूनतमत तापमान में और एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने एवं तापमान सामान्य से दो-चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने तथा शीतलहर चलने के आसार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित