जयपुर , नवम्बर 09 -- राजस्थान में जिला कोटपूतली-बहरोड़ के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 113 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने रविवार को बताया कि पुलिस दल ने जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान हरियाणा नम्बर की एक पिकअप वाहन को रोककर उसकी उसकी तलाशी ली तो उसमें बिजली के दो बड़े ट्रांस्फार्मरों की आड़ में दो प्लास्टिक के कट्टों में छुपाकर रखा गया 113 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि पिकअप में सवार सुखबीर सिंह (32) और गुरजंट सिंह (32) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी पंजाब के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित