जयपुर , नवंबर 27 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरुवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने मुलाक़ात की।
श्री शर्मा से इन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। पदाधिकारियों में प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, भूपेंद्र सैनी, मिथलेश गौतम एवं प्रदेश मंत्री अजीत मांडण ,अपूर्वा सिंह ,एकता अग्रवाल ,नारायण मीणा, प्रवक्ता स्टेफ़ी चौहान एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों से पार्टी को बूथ स्तर पर मज़बूत करने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार की शानदार योजनाओं को लाभार्थीयों एवं आम जन तक पहुंचाएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से नियुक्त हुए पदाधिकारियों को आम कार्यकर्ता एवं आम जनता के बीच में रहने की सलाह दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित