जयपुर , नवंबर 14 -- राजस्थान में राजस्थान पुलिस दूरसंचार सेवा शाखा को सशक्त बनाने की दिशा में पुलिस मुख्यालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आठ उपनिरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2025-26 की रिक्तियों के विरुद्ध उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए दो अलग अलग आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, राजस्थान, जयपुर की अध्यक्षता में गठित बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 की रिक्तियों के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय के स्थायी आदेश में वर्णित प्रावधानों के तहत पुलिस दूरसंचार के पाँच उपनिरीक्षकों को पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत होने वालों में श्री फूलचन्द लौकण्डा, श्री बाबूलाल, श्री गणेश नारायण लक्षकार, श्री रामावतार शर्मा और श्री पवन कुमार तिवाड़ी शामिल हैं, जिन्हें उनकी वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दी गई है।

उन्होंने बताया कि दूसरे आदेश में वर्ष 2025-26 के लिए निरीक्षक पुलिस (दूरसंचार) के पद की पदोन्नति के लिए पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम (पीसीसी) के लिए तीन उपनिरीक्षकों का चयन किया गया है। चयनित अधिकारियों में श्री श्याम सिंह, श्री शिव सिंह और श्री साहब सिंह शामिल हैं।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये उपनिरीक्षक पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद ही निरीक्षक पुलिस (दूरसंचार) के पद पर पदोन्नति के योग्य माने जाएँगे। इस चयन का अनुमोदन पुलिस महानिदेशक ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित