जयपुर , नवंबर 26 -- राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य पहले ही देश का नंबर एक सोलर स्टेट बन चुका है और अब राज्य बड़े पैमाने पर सोलर-हाइब्रिड, स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स में निवेश आकर्षित कर रहा है।
श्री नागर ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ईक्यू इंटरनेशनल मैगज़ीन और सी2जेड- सोलर एंड डीकार्बनाइजेशन मार्केटप्लेस की ओर से आयोजित दो दिवसीय 'ग्लोबल सोलर एक्सपो-राजस्थान 2025' का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजीताभ शर्मा, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रगतिशील नीतियों, बड़े सोलर पार्क्स और अत्याधुनिक ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण राजस्थान आने वाले समय में देश की सबसे बड़ी ग्रीन-एनर्जी हब बनने की ओर अग्रसर है। एक्सपो के पहले ही दिन बड़ी संख्या में उद्योग प्रतिनिधि, निवेशक, नीति-निर्माता, तकनीकी विशेषज्ञ और स्टार्टअप्स पहुंचे। इस वर्ष एक्सपो में लगभग दो हजार विज़िटर्स, सौ से अधिक प्रदर्शक कंपनियां और 75 से अधिक वक्ता शामिल हो रहे हैं।
पहले दिन सूर्याकोन कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने पीएम-कुसुम, पीएम सूर्य घर, रूफटॉप सोलर, हाइब्रिड प्रोजेक्ट, आरटीसी मॉडल, एफडीआरई, बीईएसएस, स्टोरेज सॉल्यूशंस, ग्रीन फाइनेंसिंग और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने बताया कि आने वाले वर्षों में स्टोरेज और हाइब्रिड मॉडल नवीकरणीय ऊर्जा की रीढ़ बनने जा रहे हैं और राजस्थान इस परिवर्तन का केंद्र हो सकता है।
एक्सपो में आईएनए सोलर, नवितास, गौतम सोलर, अडाणी, पॉलीकैब, सोलिस, सोवा, रेड्रेन, आरपीएसजी ग्रुप, सोलिटेक, पीओएम पावर सहित प्रमुख कंपनियां सोलर मॉड्यूल, इन्वर्टर, बैटरी स्टोरेज, ईवी चार्जिंग, स्मार्ट-ग्रिड और क्लीन टेक्नोलॉजी के उन्नत समाधान प्रदर्शित कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित