जयपुर , नवम्बर 12 -- राजस्थान ने व्यवसाय प्रवेश, श्रम नियमन सुविधाएं, पर्यावरण पंजीकरण और सेवा क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान 2024 के तहत प्रदेश को इन चार व्यावसायिक सुधारों की श्रेणियों में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य के रूप में मान्यता दी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। राजस्थान के व्यापारिक परिवेश को सुगम एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में यह सफलता हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक सुधारों को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार प्रदेश को देश का अग्रणी निवेश गंतव्य बनाने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित