जयपुर , दिसम्बर 06 -- देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिक सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गृह रक्षा विभाग का 63वां स्थापना दिवस केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षा जयपुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महानिदेशक एवं महासमादेष्टा (गृह रक्षा) मालिनी अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के विभागीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा भेजे गए प्रेरक संदेशों का पठन किया गया।

इस मौके पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जांबाज़ अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। वर्ष 2024 के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से घोषित डीजीसीडी कमेन्डेशन डिस्क एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। समादेष्टा स्वाति शर्मा को सिल्वर डिस्क मय प्रशस्ति पत्र जबकि प्लाटून कमाण्डर सत्यनारायण देवड़ा को ब्रॉन्ज डिस्क मय प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त चार अन्य कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को भी ब्रॉन्ज डिस्क प्रदान किये गये।

इस अवसर पर 21 अधिकारियों, कार्मिकों और स्वयंसेवकों को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया गया जिनमें तीन अधिकारियों, छह कार्मिकों और चार स्वयं सेवकों को डिस्क मय प्रशस्ति पत्र दिया गया, जबकि आठ मंत्रालयिक कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित