हनुमानगढ़ , नवम्बर 19 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करके चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महेंद्र कुमार चोरी द्वारा चोरी का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस दल ने गहन जांच और मुखबिर की सूचना पर आज दो संदिग्धों राकेश स्वामी (22) और मानविंदर उर्फ माणू सिंह जटसिख (33) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि ये दोनों शातिर चोर हैं। गिरफ्तारियों के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद कीं हैं। इनमें महेंद्र कुमार की चोरी हुई मोटर साइकिल भी शामिल है। शेष छह मोटरसाइकिलों के मालिकों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इन बाइकों के चेसिस और इंजन नंबर सार्वजनिक किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित