श्रीगंगानगर , नवम्बर 14 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ कस्बे में शुक्रवार को एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह (27) के रूप में हुई है। गुरप्रीत के भाई ने बताया कि कल रात गुरप्रीत के साथ उसने खाना खाया था। इसके बाद गुरप्रीत सोने के लिये अपने कमरे में चला गया। उसने बताया कि सुबह करीब सात बजे वह उसे उठाने गया, तो गुरप्रीत रस्सी के फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत ही फंदे से उतारकर श्रीगंगानगर जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित