अलवर , दिसम्बर 05 -- राजस्थान के वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने अलवर में शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और जिले भर से आए लोगों की समस्याओं को सुना।
जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षकों के स्थानांतरण सहित कई मुद्दों पर नागरिकों ने अपनी परेशानियां साझा कीं। श्री शर्मा ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में सबसे अधिक मामले शिक्षकों के स्रथानांतरण से जुड़े सामने आए, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का समय पर और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।
शिवाजी पार्क में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर मंत्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में अधिकारियों से बात की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि चोरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।
खैरथल जिले से जुड़े मुद्दे भी जनसुनवाई में उठे, जिन पर मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समाधान सरकार की जिम्मेदारी है और हर समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
श्री शर्मा की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। अधिकतर मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों को निर्धारित समयसीमा में निपटाने के निर्देश जारी किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित