जयपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान के लगभग सौ युवा प्रतिभागी नौ से बारह जनवरी के दौरान नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने जा रहे 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में हिस्सा लेंगे।
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत जयपुर के राज्य निदेशक कृष्ण लाल ने बुधवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री कृष्ण लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर चयनित प्रस्तुतियों का अवलोकन करेंगे और शीर्ष निबंधों के एक विशेष संकलन का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन युवाओं को वर्ष 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के लिए प्रेरित करेगा। आयोजन के दौरान भारत मंडपम में विभिन्न मंत्रालयों द्वारा एक विशेष 'विकसित भारत प्रदर्शनी' भी आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि श्री मोदी 12 जनवरी को नई दिल्ली में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन 10 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मौजूदगी में होगा। चार दिनों के दौरान युवाओं को पुलेला गोपीचंद, लिएंडर पेस, हरमनप्रीत कौर, श्रीधर वेम्बू और इसरो के गगनयात्रियों, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एवं प्रशांत बालकृष्णन नायर जैसी प्रमुख हस्तियों से संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी चयन और व्यापक भागीदारी - इस संवाद की यात्रा माय भारत' प्लेटफॉर्म पर आयोजित एक विशाल क्विज़ प्रतियोगिता के साथ शुरू हुई, जिसमें देशभर के 50 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इस प्रक्रिया के अगले चरण में 2.5 लाख प्रतिभागियों ने निबंध लेखन में हिस्सा लिया, जिनमें से 15 हजार मेधावी युवाओं ने राज्य-स्तरीय प्रस्तुति दौर तक अपनी जगह बनाई।
उन्होंने बताया कि 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' कार्यक्रम के विभिन्न ट्रैक के लिए चयनित राजस्थान के लगभग 100 युवा प्रतिभागियों का दल राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर से गुरुवार को नई दिल्ली के लिये रवाना होगा l इस दल को सैंड ऑफ़ सेरेमनी कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ संवाद के उपरांत हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित